परसा: भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में शुक्रवार को मही नदी से एक नवविवाहिता की शव को बरामद किया गया है. जिसकी हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला मृतिका के भाई ने गुरुवार को ही कराई थी.
भेल्दी नदी से बरामद शव को संतोष साह की पत्नी प्रियंका की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गुरूवार को मृतका के भाई व परसा थाना क्षेत्र के मारड़ गांव निवासी मुंशी साह का पुत्र राकेश कुमार ने बहन की हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताते चलें कि परसा थाना क्षेत्र के मारड़ गांव निवासी मुंशी साह की पुत्री प्रियंका की शादी फरवरी 2016 में हुई थी.