स्टेशन की खाली जमीनों पर बने पार्क, लगे उद्योग, सांसद ने उठाई मांग

स्टेशन की खाली जमीनों पर बने पार्क, लगे उद्योग, सांसद ने उठाई मांग

नई दिल्ली/जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत गोरखपुर जोन के वाराणसी मंडल अन्तर्गत एकमा, चैनवा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन का मामला उठाते हुए कहा कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास लगभग 50 से 60 एकड़ जमीन रेलवे की खाली है.

एकमा में भी रेलवे की लगभग 4 एकड़ जमीन है. ऐसे ही चैनवा में कई एकड़ जमीन खाली है. इस जमीन पर जलजमाव और कचरा 12 महीनों तक जमा रहता है. इससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इसलिए इस खाली पड़ी जमीन को जनहित, रेलहित में विकसित कर पार्क या रोजगारपरक कोई उद्यम लगाने की जरूरत है.

उन्होंने अध्यक्ष महोदय के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री से मांग किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के एकमा, चैनवा, महाराजगंज रेलवे स्टेशनों के समीप खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित किया जाए या अन्य कोई रोजगार परक एवं सौन्दर्यीकरण कार्य संबंधी परियोजना बनाकर उसे आरंभ किया जाए. जिससे जनता को अधिकाधिक लाभ मिल सके.

फाइल फोटो 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें