पानापुर: चोरो ने दुकान से हजारों रुपये मूल्य का सामान चुराया

पानापुर: चोरो ने दुकान से हजारों रुपये मूल्य का सामान चुराया

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोरा बाजार स्थित एक गुमटीनुमा दुकान से गुरुवार की रात अज्ञात चोरो ने हजारो रुपये मूल्य के सामान चुरा लिया. वही बगल के एक अन्य दुकान में चोरी का असफल प्रयास भी किया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पकड़ी नरोत्तम गाँव निवासी देवकुमार सिंह के गुमटीनुमा किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर हजारो रुपये के सामान चुरा लिए. बगल में स्थित मुन्ना कुमार के श्रृंगार स्टोर में चोरी करने के उद्देश्य से दुकान के नीचे से सेंधमारी कर रहे थे जिसमे वे सफल नहीं हो पाये. बाजार के दुकानदारो को अंदेशा है कि शायद आहट सुनकर वे भाग गये होंगे. हड़बड़ी में चोरो का एक देशी कट्टा भी दुकान में छुट गया था.

इस बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने चोरी की इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया है.  

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें