नव प्रस्तावित रोटरी क्लब के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

नव प्रस्तावित रोटरी क्लब के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

Chhapra: मानव और पशु में केवल सेवा ही अन्तर पैदा करता है. ईश्वर ने हमें संसार में एक दूसरे की मदद के लिए अपने प्रतिनिधि को रूप में भेजा है. उक्त बातें रोटरी के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने करीमचक अवस्थित मकबूल आलम कंपाउंड में आयोजित नव प्रस्तावित रोटरी क्लब के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि समाज व मानव सेवा सभी लोग स्थानीय तथा व्यक्तिगत स्तर पर करते हैं. मगर रोटरी से जुड़ कर आपकी पहुंच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो जाती है. उन्होंने कहा कि रोटरी में सभी लोग नहीं जुड़ सकते बल्कि चुनिंदा और परिष्कृत लोगों को ही उसका सदस्य बनाया जाता है. प्रारम्भ में असिस्टेंट गवर्नर डॉ शहजाद आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का परिचय प्रस्तुत किया और बैठक के औचित्य पर प्रकाश डाला.

पास्ट प्रेसिडेंट आईडब्ल्यूसी डॉ दीप्ति सहाय ने रोटरी ज्वाइन करने के लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की सेवा से खुद के लिए सहानुभूति तो मिलती ही है. आत्म संतोष की भी अनुभूति होती है. रोटरी के प्लेटफार्म से आपका फलक व्यापक होकर विश्व स्तर का हो सकता है. इसके सदस्य दुनिया के किसी भी कोने में मदद कर और पा सकते हैं.

पास्ट प्रेसिडेंट वीणा शरण ने रोटरी के फोर स्टेप टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह धर्म, जाति और राजनीति से ऊपर संगठन है. उन्होंने बताया कि दुनिया में 32 हजार रोटरी क्लब हैं जिनके 13 लाख सदस्य एक वैश्विक समाज बनाते हैं. उन्होंने संगठन के संरचना पर प्रकाश डाला. बताया कि प्रत्येक वर्ष नए थीम पर कार्य किया जाता है. हमारा स्लोगन स्वयं से ऊपर सेवा है. रोटरी सदस्य आफताब आलम खान ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी लोगों से रोटरी से जुड़ कर बेहतर समाज बनाने की अपील की.

बैठक में शाहिद अख्तर, तारिक आज़म इंजीनियर इम्तियाज आलम, इश्तेयाक अहमद, तारिक अनवर, मुन्ना मिस्री, कलीम अहमद, मो मिन्हाज, सैयद मेराज हुसैन, मनव्वर हुसैन अंसारी, मो समीउज्जमां, अमीरुल हुसैन, जलालुद्दीन अंसारी और शकीलुज्जमां आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें