Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-16.12.24 को जलालपुर थाना गश्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछ-ताछ किया गया।
पूछ-ताछ के दौरान मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत किया गया एवं इस संबंध में कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया। जाँच एवं प्राप्त आसूचना से ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है।
इस संदर्भ में जलालपुर थाना कांड सं0-279/24 दिनांक-16.12.2024 धारा 318(4)/338/336(3)/317 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त धुमन कुमार गिरी, पिता- स्वामीनाथ गिरी, साकिन- रूसी गमहरिया, थाना जलालपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: नगर थाना क्षेत्र से देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार