जलालपुर : कोपा चट्टी पर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक परिसर से एक वृद्ध से दो उच्चको ने धक्का – मुक्की कर 42 हजार उड़ा लिया. वृद्ध बल्डिहा गांव का रूदल राय बताया गया है.
जानकारी के अनुसार वृद्ध ग्रामीण बैंक में 50 हजार रूपया जमा करने के लिए गया था. बैंक परिसर में जब काउंटर पर गया तो कर्मियों ने बताया कि एक बार में 50 हजार नहीं जमा होगा, उसके बाद बैंक परिसर में ही दोनों उचक्कों ने दुबारा डिपाजिट फार्म भरने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया.
दोनों ने हड़बड़ी दिखाते हुए वृद्ध का फार्म भरने के समय नोटों की संख्या मांगने लगे. जिस पर वृद्ध ने पूरा रूपया गिनने के लिए दोनों उच्चको को दे दिया.थोड़ी ही देर बाद दोनों ने वृद्ध को आठ हजार का नोट दे दिया.
जब वृद्ध काउंटर पर रूपया जमा करने गया तो रूपया कम होने की जानकारी मिली तो दोनों युवकों को खोजने लगा. तब तक दोनों भाग खड़े हुए थे.
इस मामले में कोपा थाने में सूचना दी गई. पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो तस्वीर ही साफ नहीं दिख रहा था. हालांकि वृद्ध के साथ दोनों युवकों की धक्का- मुक्की दिख रही थी. वही बैक में सुरक्षा का धज्जियां उड़ाते सामने नजर आई. बैक का सीसीटीवी कैमरा भी बिना काम का ही दिखाई दे रहा था. एक कैमरा बन्द था. वही दूसरा कैमरा गेट की बजाए छत की तरफ मुड़ा था.बैंक गेट के बाहर भी सीसीटीवी नहीं है. जहाँ पर उच्चको ने वृद्ध से दस मिनट तक प्रलोभन देने का काम करते रहे.
हालांकि घटना के दौरान बैंक में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. दो बजे के पहले ही होमगार्ड के जवान चले गए थे. फिलहाल कोपा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
वही इस सम्बंध में कोपा शाखा प्रबधक शिवपूजन प्रसाद ने इस घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. वह बोले कि यह थाना का मामला है.