एनएसएस ने स्वच्छता रैली के साथ शौचालय अभियान चलाकर किया जागरूक

एनएसएस ने स्वच्छता रैली के साथ शौचालय अभियान चलाकर किया जागरूक

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सोमवार सुबह को स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत मगाईडीह गाँव में स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से वहा के ग्रामीण को शौचालय के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्य किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व टीम लीडर आलोक कुमार गुप्ता ने किया.

मगाईडीह के वार्ड12 के वार्ड सदस्य बीरवल मांझी ने बताया कि वार्ड 12 में 350 घर है. सरकार की ओर से 119 घरो मे शौचालय बनाने के लिए सहायता राशि आया और अभी बाकी भी है. वहा के लोगो ने बताया कि बरसात के दिनों मे जल निकासी का अभाव, सड़क पे पानी का जमाव लग जाता, राशन कार्ड 80 फीसदी है.

रैली मे शामिल स्वयंसेवको के साथ लोगों ने कहा-लोटा बोतल बंद करो, बेटी का विवाह हो उस घर मे जहां शौचालय हो, एनएसएस ने ठाना है, मगाईडीह को स्वच्छ सुंदर बनाना है आदि नारा लगा रहे थे. इस क्रम मे ग्रमीणो को स्वच्छता संदेश देकर जागरूक किया गया.

इस अवसर पर पप्पू, सुनील मांझी, बबन मांझी, लालबाबू मांझी, सोनू कुमार, विनोद महतो, राजनाथ मांझी, गणेश मांझी, हरेन्द्र मांझी, चंदन मांझी आदि इस तरह के कार्यक्रम गाँव में देखकर सराहना की. स्वयंसेवको मे आलोक गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, 12 के वार्ड सदस्य बीरवल मांझी ने कहा मगाईडीह को हरा भरा बनाएँगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें