रामजयपाल कॉलेज के एनएसएस कैडेट्स ने मनाया वीर बाल दिवस उत्सव
Chhapra: राम जयपाल कॉलेज में एनएसएस ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) के क्रमशः दोनों इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस के नवनियुक्त कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ॰ राकेश कुमार ( गणित विभाग के विभागाध्यक्ष ) ने कहा कि वीर बाल दिवस उत्सव का आयोजन सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के शहादत से छात्र और छात्राओं को अवगत कराने के लिए किया जा रहा है।
गुरु गोबिंद सिंह जी के 9 वर्षीय पुत्र जोरावर सिंह और 6 वर्षीय पुत्र फतेह सिंह ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान कर दिया।सिख पुत्रों की वीरता और अदम्य साहस को सम्मान देने के लिए देश भर के शिक्षण संस्थानों में वीर बाल दिवस उत्सव मनाया जा रहा है।
इस मौक़े पर भारी संख्या में कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त अन्य छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
विशेष रूप से प्रिन्स, सूरज, आरिफ़, मुहम्मद रहमान , श्रद्धा और मोनू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।