कुख्यात शराब माफिया मंगल राय को गॉजा के साथ इसुआपुर में किया गया गिरफ्तार
इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डटरा पुरसौली नहर के समीप से जांच के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष को सूचाना प्राप्त हुई कि ग्राम डटरा पुरसौली नहर पर एक मोटरसाईकिल सवार कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस दल द्वारा अगौथर नंदा निवासी मंगल राय को पकड़ा गया.
पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से 4.525 कि०ग्रा० गॉजा एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया.
साथ ही इस संबंध मे इसुआपुर थाना में कांड संख्या – 210 / 23, दिनांक – 0.08.2023, धारा 414 भा0द0वि0 एवं 8 / 20 (b)(i) (B) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
मंगल राय, पिता स्व० रामदहिम राय, सा० अगौधर नंद, थाना इसुआपुर, जिला सारण
गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है जिनमे
1. मशरख थाना कांड संख्या – 102 / 17 धारा म०नि०उ०अधिo
2. मशरख थाना कांड संख्या – 203 / 18 धारा –
3. मशरख थाना कांड संख्या – 267 / 18 धारा म०नि० उ०अधिo
4. इसुआपुर थाना कांड
5. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 176 / 17 धारा 30 / 38 / 41 बि०म०नि० उ०अधि० । संख्या – 134 /18 धारा-30 / 38 / 41बि0म0नि0उ0अधि0।
6. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 89 / 14 धारा – 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 47ए बि0म0नि0उ0अधि0
272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41
7. तरैया थाना कांड संख्या – 295 / 16 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0 30ए / 38 / 41 म0नि0उ0अधि0 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38/41
8. तरैया थाना कांड संख्या – 246 / 17 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0
9. तरैया थाना कांड संख्या – 266 / 21 धारा – 30ए बि०म०नि०उ0अधि0
10. मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 21 / 20 धारा 30 / 30ए बिoम0नि0उ0अधिo शामिल है.