एनएच 19 के निर्माण में किसी तरह का टालमटोल नहीं किया जाएगा बर्दास्त: जिलाधिकारी

एनएच 19 के निर्माण में किसी तरह का टालमटोल नहीं किया जाएगा बर्दास्त: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लंबित परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम शहर के जल निकासी हेतु बन रहे खनुआ नाला के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोधों की विस्तार से जानकारी सभी सम्बद्ध कार्यालयों से प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा सख्त एवं स्पष्ट रूप से अपनी मंशा प्रकट करते हुए बताया गया कि शहर के जल निकासी की व्यवस्था सुचारु ढंग से हो, इसके लिए त्वरित गति से खनुआ नाला का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए धीमे पड़ गये पहल को आज से ही तेज करने का निदेश दिया गया।

वर्षों से बन रहे एन.एच-19 के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी एन.एच के उपस्थित वरीय अधिकारी एवं सड़क बना रहे संवेदक से ली गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अब कोई भी टालमटोल नहीं चलने वाला है। प्रशासन से अगर किसी भी प्रकार की सहायता की अपेक्षा है तो उसे अविलम्ब दिया जाएगा। परन्तु सारणवासियों के राजधानी से आवागमन हेतु प्रमुख सड़क के निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत किये जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बद्ध अभियंता को पथ निर्माण विभाग के अभियंता से समन्वय स्थापित कर फेजवार कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया। ताकि निर्माण कार्य के दौरान आम जनों को आवागमन में असुविधा ना हो।

डबल डेकर के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध की भी जानकारी ली गई। डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आम जनों के आवागमन हेतु मोटरेबल सड़क बनाने का तत्काल निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

हवाई अड्डा की चाहरदीवारी के निर्माण कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश संबंधित अभियंतागणों को दिया गया। अंत में जिलाधिकारी ने अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य उनके प्राथमिकता सूची में शामिल है। अत एव सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। वें स्वयं भी सभी परियोजनाओं का स्थल भ्रमण कर कार्यों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी परियोजनाओं के अभियंता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं सम्बद्ध पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें