Chhapra: सारण के नए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोमवार देर संध्या अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज के साथ सड़क पर पुलिस लाइन तक पैदल गस्ती की.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अपराधी तत्व के प्रति कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था, सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के प्रति कड़े एक्शन लिए जायेंगे. आमजन के प्रति पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस समाजोन्मुखी और लोकोन्मुखी बनाने के कदम उठाये जायेंगे. निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग के लिए प्रयास होंगे. 

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				