मढ़ौरा: गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा बनियापुर मार्ग में साइकिल से जा रहे सवार चाचा भतिजा को एक स्कार्पियों ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने पर साइकिल सवार चाचा दुर फेका गया. जबकी 12 वर्षीय भतिजा स्कार्पियों के चक्का के नीचें आ गया. भतिजा का स्कार्पियों से कुचले जाने के कारण मौत हो गयी. आनन फानन में दोनों जख्मी को नगरा पीएचसी ले जाया गया. जहा चिकित्सक ने 12 वर्षीय अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया की ठोकर मारने वाली स्कॉर्पियों से ही दोनों को अस्पताल पहुंचे थे. किशोर की मौत की जानकारी होने पर स्कार्पियों चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक भटवालिया बनियापुर निवासी गणेश राय का पुत्र बताया गया है.
छपरा: सड़क दुर्घटना में भतीजा की मौत, चाचा जख्मी
2021-08-13