नेहरू युवा केंद्र सारण चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र सारण चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड परसा एवं दरियापुर के साथ-साथ सभी प्रखण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के निर्देशन में 1 से 15 अगस्त 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नेहरू युवा केंद्र सारण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं संबद्ध युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा निरन्तर स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है.

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर, राकेश तिवारी एवं प्रखण्ड दरियापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी अनामिका, मनोज कुमार द्वारा प्रखंड परसा में स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में बच्चें बढ़-चढ़कर भाग लिए. वही अतिथि में दरियापुर प्रखंड के युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं दरियापुर प्रखंड के एन०एन०एम० पोषण अभियान के प्रखंड परियोजना सहायक कुमारी रेखा मौजूद थी. युवा मंडल का अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण लोगों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया और सफाई अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय छोटी कुमारी तृतीय शिल्पी कुमारी एवं चतुर्थ स्थान स्वेता कुमारी रही. जिसे मेडल एवं पुरस्कार देकर समानित किया गया. जिसमें शिक्षक गौतम कुमार, भास्कर, अनुज, मुस्कान, चंचल, निशा, विनिता, अमर सहित दर्जनों मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें