मशरक: थाना क्षेत्र के रेलवे पुल घोघारी नदी के पास एक युवक पैर फिसलने से नदी में गिरने से गहरे पानी में डूब गया. आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर लोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन गहरे पानी की वजह से कोई पानी में नहीं उतरा. युवक के डूबने की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम नाव के साथ उतरी. घंटों की खोजबीन के बाद अंधेरा हो जाने पर खोजबीन रोक दी गई. पानी में डूबे युवक की पहचान चैनपुर गांव निवासी स्व.रामाधार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह के रूप में हुई.
मशरक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कल पुनः सुबह में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की जाएगी.





