सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में नगर निकायों में चल रही विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी और नगर पंचायतों के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की अगले दस दिनो में नगर पंचायत क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें. समीक्षा में एकमा और परसा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए यहाँ के कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया.
दिघवारा में पूरा हुआ काम
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि जहाँ योजना पूर्ण है. वहाँ जलापूर्ति हो रही कि नहीं और कहीं समस्या है तो उसे दूर करायी जाय. घर तक पक्की नली-गली योजना की समीक्षा में पाया गया कि दिघवारा में शत प्रतिशत तथा सोनपुर के 21 वार्डों में 20 वार्ड में यह योजना पूर्ण कर ली गयी है. शेष नगर पंचायतों में भी कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया कि अगले एक माह में सभी नगर पंयायतों में यह योजना पूर्ण करा ली जाय.





