Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसायी की रविवार अहले सुबह हत्या कर दी. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्सा से अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया. जिसके बाद रिक्सा वाले ने उन्हें घर तक पहुंचाया और परिवार वालों को सूचना दी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
https://fb.watch/7HysvHjkZV/
मृतक दीप सागर मेडिकल एजेंसी नामक दुकान चलाते थे. मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उनके पिता दुकान के लिए समान खरीदने वे बाहर गए थे जहां से सुबह में लौट रहे थे. जिसके बाद मोबाइल पर बात भी हुई और उन्होंने कहा कि आधे घंटे में पहुंच जाएंगे. जिसके बाद घायल अवस्था में पहुंचे. रिक्सा वाले ने बताया कि अज्ञात लूटेरों ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है.