Chhapra: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद पहली बार सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी शनिवार को छपरा पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने सांसद का अभिनंदन करते हुए उन्हें सारण की शान और गौरव बताया।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महामंत्री संतोष गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता,अनुरंजन कुमार, दिलीप कुमार, रंजू स्वर्णकार, अजय प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद रूडी का अभिनंदन किया।
धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि सारण की जनता के लिए यह गौरव का क्षण है कि हमारे सांसद ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और नेतृत्व का लोहा मनवाया है। सांसद के सचिव पद पर चुने जाने से न केवल सारण बल्कि पूरे बिहार का मान-सम्मान बढ़ा है।
सांसद श्री रूडी ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सारण के विकास और सारणवासियों की आवाज को वे और मजबूती से राष्ट्रीय पटल पर उठाएंगे।