विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

Chhapra: विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र के विजय राय टोला में NH-19 से कुरई छपरा तक सड़क निर्माण कार्य, टेकनिवास से सरैंधा तक सड़क निर्माण कार्य एवं नवादा में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में विधायक ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया।

विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र की आवश्यकता थी और इसे लेकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी। सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और एनडीए सरकार क्षेत्रीय विकास के प्रति अत्यधिक गंभीर हैं और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार के कुशल नेतृत्व के कारण आज लाखों लोग सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार पा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है, जो एक बड़े आर्थिक सहारे के रूप में साबित हो रहा है।”

ग्रामीणों ने इस शिलान्यास कार्यक्रम पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।

इस दौरान विधायक के साथ सांसद प्रतिनिधि सतेन्द्र कुमार सिंह, सारण चंपारण के क्षेत्रीय प्रभारी  पूर्व जिलाध्यक्ष, अशोक सिंह, रमेश सिंह, प्रमुख डॉ राहुल राज, रिविलगंज प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, गामा सिंह, संजय वारसी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमाकांत सिंह सोलंकी, राजकुमार तिवारी, मुखिया अजित सिंह ,प्रियकांत कुशवाहा, संवेदक राज भूषण सिंह, राकेश सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, जिला प्रवक्ता मदन कुमार सिंह, बीडीसी मनोज सिंह,सरपंच अजितेश पांडेय, मनोज  त्रिपाठी, अंजली सिंह, राज कुमारी देवी, अखिलेश्वर सिंह, रंजीत तिवारी, गुड्डू तिवारी, सुधीर सिंह वार्ड पार्षद चीकू सिंह, अनुरजन प्रसाद, मनोज सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें