Parsa: बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को परसा के बाँकेरवा बाजार पर सांसद जलापूर्ति योजना का उद्धघाटन किया. इस मौके पर मदन सहनी ने कहा की सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं जनता को लाभ मिल रहा है.
समारोह के सभा को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि बिहार का विकास का एक मात्र विकल्प नीतीश कुमार हैं. अगर बिहार को मॉडल सूची में लाना है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना होगा.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				