छपरा-पटना रेलमार्ग पर नई ट्रेन सेवा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
छपरा: छपरा-पटना रेलमार्ग पर यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर सीए अमित और सारण राजद जिला प्रवक्ता डॉ. रंजन ने कल रोहिणी आचार्य से मुलाकात कर रेल मंत्रालय को भेजे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि को सौंपा। इस ज्ञापन में छपरा और पटना के बीच सुबह और शाम के समय एक नई जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू करने की माँग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि छपरा और पटना के बीच सीमित ट्रेनों के संचालन और उनके असुविधाजनक समय के कारण छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और अन्य यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद सीए अमित ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की एक गंभीर समस्या है। सुबह और शाम के समय एक जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू होने से इन वर्गों को काफी राहत मिलेगी।
वहीं डॉ. रंजन ने कहा कि यह समस्या केवल यात्रा की असुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्रीय विकास पर भी असर डाल रही है। बेहतर रेल सेवा से न केवल यात्री लाभान्वित होंगे, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। हम रेल मंत्री से जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।
इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा के विधायक सीएन गुप्ता और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी भेजी गई है।
अब देखना यह है कि इस मांग पर सरकार कब तक सकारात्मक कदम उठाती है।