जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय/कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय/कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय/कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक की गई।

चुनाव से पूर्व तैयारी के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया गया। ताकि कमियों को आवश्यकतानुसार ससमय पूर्ण किया जा सके। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण को कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

भीषण गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मती हेतु कार्यपालक अभियंता अभियंता पीएचईडी को निदेश दिया गया। साथ ही मरम्मती प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।

सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को प्रदर्शित करने को कहा गया ताकि अच्छे कार्यों की जानकारी जनता को मिल सके और लोग उससे प्रेरित हो सकें।

जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति पर निगरानी रखें । इसका ध्यान रखा जाए कि सभी कर्मी

अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचे। कर्मियों के विरूद्ध आमजनों की शिकायतों की जांच की जाय।

हर घर नल का जल से संबंधित विद्युत विपत्र का भुगतान 15वीं वित्त आयोग की निधि से करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

डीसीएलआर सोनपुर को सोनपुर मेला क्षेत्र के सरकारी भूमि का मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उसे विभाग को भेजा जा सके। नगर निकाय एवं प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय के प्रशासनिक भवन हेतु जमीन के अधिग्रहण की समीक्षा की गयी।

सोनपुर आयोजना क्षेत्र से संबंधित सभी जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन के निर्माण के संबंध में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें