Traiya: मशरक-तरैया एसएच- 73 पर गण्डार के पास मनिया पुल की रेलिंग तोड़ते हुए तेल टैंकर पानी भरे गढ़े में जा गिरा. चालक गढ़े में गिरे तेल टैंकर में फसा हुआ है. खलासी को बचा लिया गया है. जिसे इलाज हेतु तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी है. तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण चालक को कुछ दिखाई नही दिया होगा, जिससे अनियंत्रित होने के कारण ऐसी घटना घटी है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				