समारोहपूर्वक मना मांझी इंटर कॉलेज का 34वां वार्षिकोत्सव

समारोहपूर्वक मना मांझी इंटर कॉलेज का 34वां वार्षिकोत्सव

मांझी: मांझी इंटर कॉलेज के 34वें वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया. सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, बेटियों की उपेक्षा तथा नेताओं से सम्बंधित कई आकर्षक एकांकी नाटिका नृत्य गीत आदि पेश कर कलाकारों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

समारोह में गायक उदय नारायण सिंह ने अपनी बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ़ तीस्ता के साथ युगल गीत प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर बिधिवत उदघाटन पूर्व पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह पूर्व प्रत्याशी केशव सिंह तथा डा एस के पाण्डेय पूर्व प्रमुख अनिल कुमार पाण्डेय तथा पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह ने किया. 90876d40-7c8c-488d-9a87-9b192d3b6fa8

स्वागत भाषण प्राचार्य रघुनाथ ओझा ने किया. अपने सम्बोधन में पूर्व पार्षद ने वर्तमान शिक्षा ब्यवस्था की बदहाली के लिए नितीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया. शिक्षक नेता ने कहा की लगभग छह वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान बंद कर दिया गया है. केशव सिंह ने बिद्यालय के संस्थापक स्व लक्षमण प्रसाद की प्रतिमा लगाने की घोषणा की.

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों को शिक्षा के प्रति समर्पित होना चाहिए उन्होंने सांसद मद से एक बड़ा हाल बनाने की घोषणा की. समारोह में राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, शारदानंद सिंह, राय बहादुर सिंह, केशवानंद गिरी, उमाशंकर ओझा चंद्रदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. संचालन प्रो रघुनाथ ओझा ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें