Chhapra: अपनी मेहनत और संघर्षों से सामाज को प्रेरणा देने वाले रिक्शा चालकों को सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर शहर के राजेन्द्र सरोवर के पास सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत खुद रिक्शा चालको ने एक दुसरे को गमछा और लंच बॉक्स देकर किया. संस्था की कोशिश है की मजदूर समाज के अभिन्न अंग है उन्हे समाज मे सम्मान मिले. मजदूर सामाज के निर्माण मे अहम भूमिका निभाते है.
इस अवसर पर भँवर किशोर सिंह, गौतम बंसल, प्रदीप सौरभ, अर्चना किशोर, चंदन, राजा, रवि, जयप्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे.