Chhapra: महावीरी झंडा मेला एवं अखाड़ा को लेकर एसडीओ चेतनारायण राय एवं डीएसपी अजय कुमार सिंह ने शांति समिति की बैठक जनता बाजार थाना परिसर में किया.
एसडीओ श्री राय ने कहा कि अखाड़ा तथा जुलूस में हाथियों की संख्या कम रखी जाय तथा पागल हाथी से परहेज रखा जाय.
उन्होंने अखाड़ा निकालने हेतु समय पर ध्यान देने की बातें कही. जबकि डीएसपी श्री सिंह ने महावीरी झंडा मेला, अखाड़ा एवं जुलुस के दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दिया.
बैठक में महावीरी मेला के दरम्यान श्री ढोंढनाथ मंदिर परिसर में स्थित स्थायी एवं अस्थायी दुकानें हटाने, महिला-पुरुष आरक्षी बल तैनात करने, शांति व्यवस्था कायम रखने आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, एसडीओ सदर चेतनारायण राय, डीएसपी अजय कुमार सिंह, प्रमुख पत्ति जीतेन्द्र कुमार सोनी, पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, डाo नगनारायण प्रसाद, मुखिया पंकज तिवारी, राकेश कुमार साह, सुशील कुशवाहा, राजबल सिंह कुशवाहा आदि ने भाग लिया.