Chhapra: छपरा जंक्शन पर गस्ती के दौरान रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी ओवर ब्रिज के पास लावारिस बैग बरामद किया .
प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक सदानंद सिंह यादव, हेड कांस्टेबल मरजाद सिंह, कांस्टेबल शिव प्रकाश ने गस्ती के दौरान रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी ओवर ब्रिज के पास बरामद बैग से प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया है. प्रतिबंधित शराब/बीयर की अनुमानित मूल्य 8160 रुपये बताई गयी है.
बरामद शराब को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया है. जिसके आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा कांड संख्या 64/2021 U/S 30(a) बिहार मद्य निषेध अधिनियम दर्ज कर जांच सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार को सुपुर्द किया है.





