Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर शराब लदे अनियंत्रित पटना नंबर होंडा अमेज कार ने ऑटो और स्कूटी में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और कार दोनों के साथ चपेट में आई एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार के एयर बैग खुल गए।
इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें ऑटो पर सवार ड्राइवर समेत तीन लोग और स्कूटी सवार एक युवक शामिल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां तीन घायलों का इलाज हुआ वही स्कूटी सवार का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
इस दुर्घटना के बाद मौके पर जूटे लोगों उस समय अवाक रह गए जब टक्कर मारने वाली कार में भारी संख्या में बियर के केन बरामद हुए। बियर के केन को देखते ही कुछ लोग उसे लूटने के लिए टूट पड़े। देखते ही देखते लोगों ने कार में रखी बियर की केन को लूट लिया।
मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का ड्राइवर नशे में था ऐसा प्रतीत होता है। टक्कर इतना जोरदार था कि आवाज सुन कर लोग पहुंचे।
इस घटना के बाद सवाल उठता है कि शराब बंदी वाले बिहार में इतनी आसानी से तीन थाना क्षेत्रों को पार करते हुए कोई चालक नशे में कार को शहर तक लेकर कैसे पहुँच गया। जबकि उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा जांच के दावे किए जातें हैं पर हकीकत तो कुछ और ही है।
इस दुर्घटना में पीएचईडी विभाग में कार्यरत वासुदेव राय, ऑटो ड्राइवर अजय कुमार मांझी, विवेक कुमार और विकास कुमार समेत चार लोग घायल हैं।