Leo Club के पाँच सदस्यों ने IGIMS में Blood Donate कर बचाई मरीज की जान

Leo Club के पाँच सदस्यों ने IGIMS में Blood Donate कर बचाई मरीज की जान

Chhapra: लियो क्लब छपरा (Leo Club Chapra) सारण के सदस्यों ने आईजीआईएमएस (IGIMS) में जरूरतमंद मरीज को पाँच यूनिट एबी पोजिटिव ब्लड उपलब्ध कराया.

लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ ने मरीज के परिजनों से दिये गये फोन न. पर संपर्क किया एवं छपरा से अपने पाँच सदस्यों लियो संदीप कुमार, अनुरंजन गुप्ता, प्रकाश, आकाश दीप एवं साहिल अंसारी को तत्काल आईजीआईएमएस के लिये रवाना कर दिया एवं इन रक्तवीरों ने अपना रक्तदान कर उस मरीज की जान बचाई जो कि सारण के लिये गर्व की बात है.

मरीजों के परिजनों ने इस नेक कार्य के लिये लियो क्लब छपरा सारण का एवं सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया एवं साथ ही यह भी कहा कि सच में सारणवासियों का दिल बहुत बड़ा होता है एवं इस तरह से लियो क्लब के नि:स्वार्थ सेवा कार्य का पता चलता है.

इस नेक कार्य पर लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, निर्वतमान जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव तथा सभी लायन एवं लियो सद्स्यों ने इन रक्तवीरों को बधाई दी है. जानकारी क्लब के पीआरओ लियो प्रकाश गुप्ता ने दी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें