Lahladpur: प्रखंड क्षेत्र के नदिया के पार, जनता बाजार, ससना, मुरारपुर, ताजपुर, बसहीं, बनपुरा, कटेयां आदि जगहों में बने पंडालों में जगरणा के दिन माँ महागौरी के दर्शन-पूजन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सभी महिला भक्तों में पुआ-पकवान, खीर आदि का भोग लगाने हेतु आपाधापी देखी गई. जनता बाजार-सहाजीतपुर मुख्य सड़क किनारे ससना शिव मंदिर में कश्मीर के एक प्रसिद्ध मंदिर के रूप में बनाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र बना.
जिसमें डायनशोर के मुँह के शक्ल में बना प्रवेश द्वार देखने से लोगों का जी नहीं भरता. प्रखंड क्षेत्र में हर जगह खासकर जनता बाजार, नदिया के पार, बसहीं, ताजपुर में प्रशासन एवं पुलिस ने बुधवार के दिन से ही भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष व्यवस्था केसाथ तैनात दिखाई दिया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अष्टमी एवं नवमी के दिन पुलिस दल-बल की विशेष व्यवस्था की गई है.