Chhapra: रविवार की सुबह नगरा के समीप अनियत्रित होकर हाईवा पुल से गिरने से चालक घायल हो गया. वही खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी परीक्षण राय के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवा से बालू लेकर गोपालगंज गए थे, लौटते समय नगरा पुल के पास अनियंत्रित होकर हाईवा नदी में पलट गई. हाईवा से दबकर खलासी की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.