छपरा: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भाजपा नेता आचार्य केशवानंद गिरी को मांझी की आवाज बताया. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केशवानंद गिरी स्वयंसेवक भ थे. उन्हें मांझी में राजनीतिक संत के रूप में जाना जाता था. इनकी हत्या से मांझी के लोगों में भय व्याप्त है.
सांसद ने सारण के पुलिस कप्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 17 घंटे इंतज़ार करने के बाद भी एसपी घटनास्थल पर नही आए.