Chhapra: सारण केप्रभारी मंत्री सुमित सिह से जदयू ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने मुलाकात कर समस्याओ से स्वागत कराया.
उन्होंने बताया कि शहर कई समस्याओ पर चर्चा हुई. जिसको मंत्री ने गंभीरता से इन मुद्दों को लिया और नगर निगम और अन्य वरीय पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात की और भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ज़िले समस्या के निराकरण के लिए सभी संबधित पदाधिकारियो से बैठक कर ठोस उपाय किया जायेगा. जल्द ही सारण के प्रभारी मंत्री का दौरा करेंगे.