संकल्प दिवस के रूप में मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

संकल्प दिवस के रूप में मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

Chhapra: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई. आरएलएसपी के जिला कार्यालय में आयोजित इस जयन्ती का उद्घाटन जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलित कर तथा श्री कर्पूरी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जननायक हमेशा प्रयासरत रहते थे. आज उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान की बात की थी.

वक्ताओं ने कहा को करुणा, सौम्यता, स्पष्टवादिता, सादा जीवन, निर्भीकता अनुशासन प्रियता के साथ साथ उनके द्वारा गरीबी अमीरी के खाई पाटने का जो कार्य किया गया वह अविस्मरणीय है.

इस मौके पर शोभा देवी, अशरफी लाल, उमेश सिंह, राजबल कुशवाहा सहित कई अन्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें