जलालपुर : पुलिस दिवस के अवसर पर जलालपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांवो मे लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने बाईक रैली निकाली.
बाईक रैली का नेतृत्व एसआई राजेश कुमार ने किया. वहीं थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बाईक रैली को थाना परिसर से हरी झ़डी दिखाकर रवाना किया. रैली मे शामिल पुलिसकर्मी गांवों में घूम घूम कर क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों से टोल फ्री नंबर पर थाना को सूचना देने की अपील कर रहे थे. पुलिसकर्मी लोगो से नि :संकोच अपनी बात बताने को भी कह रहे थे.
थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया पुलिस सप्ताह के अन्तर्गत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं की सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जाएगा.