इप्टा के तीन दिवसीय सम्मेलन सह लोकोत्सव का आज होगा उद्घाटन, जुटेंगे रंगकर्मी

इप्टा के तीन दिवसीय सम्मेलन सह लोकोत्सव का आज होगा उद्घाटन, जुटेंगे रंगकर्मी

  • इप्टा के तीन दिवसीय सम्मेलन सह लोकोत्सव में जुटेंगे रंगकर्मी
  • 24वें सम्मेलन का आज होगा उद्घाटन 

Chhapra: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के प्लैटिनम जुबली पर 24वें सम्मेलन सह लोकोत्सव 2018 का तीन दिवसीय आयोजन आज से शुरू होगा.

कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे नगरपालिका चौक से बस स्टेंड जाने वाली सड़क पर थोड़ा आगे स्थित मढ़ौरा विधायक श्री जितेन्द्र कुमार राय के आवास के बाहर के मैदान में डॉ. राधा रमण नन्दी रंगभूमि में जनगीतों और कुंभकरण नाटक की प्रस्तुति की जाएगी.

26 मई को इप्टा कलाग्राम, ब्रज किशोर किंडर गार्टन में शाम 6 बजे से सांवलिया बिहारी शरण मंच पर प्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी फिल्मकार विपिन बिहारी श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन के बाद भागलपुर के लोकनृत्यों, गोपालगंज द्वारा चैता और सोरठा, सीवान द्वारा फाग और गबरघिचोर तथा छपरा द्वारा जनगीतो और रामेश्वर गोप की प्रस्तुति होगी.

27 मई को शाम 6 बजे से भागलपुर के नृत्य, मधेपुरा द्वारा नारदी गायन, उदय नारायण सिह और अनुभूति शांडिल्य तिस्ता के पारंपरिक गीत, छपरा के लोकगीत और बेटी बेचवा की 32 वीं प्रस्तुति होगी.

समापन विधान परिषद के उपसभापति हारुण रशीद करेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें