बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के साहाजितपुर गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का प्राथमिकी पीड़ित के बयान पर दर्ज कराई गई है. घटना कि प्राथमिकी में पीड़ित गुलाब भगत ने प्राथमिकी में बताया है कि दरवाजे पर थे. तभी गांव के योगेंद्र भगत, हरेन्द्र भगत, जितेंद्र भगत, अशोक भगत, रंभा देवी सहित एक अन्य एक राय होकर हथियार रड, खंती से लैस होकर आए और गाली गलौज करते मारपीट कर महिलाओं सहित सबको जख्मी कर दिए. पेटी बक्श तोड़कर सोने का चेन, अंगूठी, सहित नगदी चालीस हजार रुपया लेकर चले गए. हो हल्ला पर आस पास के लोगों की मदद से असपताल पहुंचे. जहां इलाज के बाद बयान दर्ज कराया.
छपरा: जमीनी विवाद में धारदार हथियार से किया घायल
2021-03-21