Chhapra: सारण जिला में अवैध बालू के कारोबारियों पर लगाम लगाने हेतु लगातार छापामारी कर अवैध बालू से लदे हुए ट्रकों की जब्ती एवं अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के दिशा निर्देश में प्रशासन ने 17 मई 2022 को प्रातः काल 9:00 बजे से लेकर देर रात्रि 2:30 बजे तक सारण के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही छपरा मशरक एस एच- 90 पर अवैध बालू के एवं ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को छापामारी कर जब्त किया.
छापामारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी मरौढा योगेंद्र कुमार एवं अनुमंडल पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बैठाने किया. कुल 35 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त करते हुए कुल 9 गिरफ्तारियां की गई. अवैध बालू की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है. जब्त ट्रकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.
मई महीने में अब तक 212 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया की अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में बालू के अवैध कारोबार पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी.