Chhapra: सारण जिले के रेपुरा पंचायत से मुखिया आरती देवी को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय विकास कार्यों के लिए पटना के मौर्या होटल में ग्राम सांसद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री द्वारा पुरुष्कृत किया गया. उल्लेखनीय बात यह है कि पूरे बिहार से मात्र 15 मुखिया सदस्यों को ही पुरस्कार के लिए चुना गया था एवं आरती देवी ने अपने बेहतरीन कार्यकाल के दम पर पूरे बिहार से 15 सर्वश्रेष्ठ मुखिया के सूची में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशु पालन मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय एवं भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई. मुखिया आरती देवी को पुरस्कृत किए जाने से रेपुरा पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है. सभी लोगों ने पंचायत का मान बढ़ाने के लिए मुखिया आरती देवी के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनको अपनी शुभकामनाएं दी.