सारण प्रमण्डल के सभी जिलों के राजपत्रित पदधिकाररियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिये हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा 12 को
Chhapra: उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण प्रमंडल, छपरा अंतर्गत राजपत्रित पदाधिकारियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 12.10.2025 को हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा के द्वारा किया जाएगा।
उक्त परीक्षा के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में अग्रसारण पत्र के साथ 08.09.2025 तक कार्य दिवस में अपराह्न 5:00 बजे तक आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमण्डल, छपरा में जमा किया जा सकता है।