Chhapra: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह के सौजन्य से जिला अध्यक्ष के अगुआई में मढ़ौरा विधानसभा के बाढ़ प्रभावित कई पंचायत क्षेत्रों में राहत सामग्री तिरपाल, सूखा राशन, चुरा-मिट्ठा इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया. मनोज सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद और सहायता पहुंचाई जा रही है. इस आपदा की घड़ी मे हम सभी बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.
मनोज सिंह ने कहा कि अलग अलग टीमों के साथ जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के निर्देश पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, अतिपिछड़ा मंच के उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, तीनों मंडल अध्यक्ष बद्री सिंह, अनिल ठाकुर, रमाशंकर प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया, शम्भू सिंह संजय सिंह, श्याम नंदन विद्रोही, शंकर भगवान ओझा, राकेश कुमार, उजाला विनोद सिंह, धीरज सिंह, सोनू सिंह, राहुल सिंह, देव कुमार सिंह, वीरेंद्र बैठा एवं भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता मेहनत के साथ जन-सेवा में जुटे है.