Mashrak: मशरक – सतरघाट मुख्य मार्ग पर कर्णकुदरिया गोलंबर के समीप अनियंत्रित होने के कारण ऑटो पलट गई. जिसके कारण उसमे सवार आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए.
घायलो को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में गश्ती दल द्वारा भर्ती कराया गया जहाँ उनका ईलाज किया गया.
घायलो में कर्णकुदरिया निवासी केदार सिंह की पत्नी मानती देवी, हनुमामगंज कतालपुर निवासी रीमा कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ज्योति शरण ने पटना रेफर कर दिया.
इधर गश्ती में मौजूद सअनि श्यामबिहारी पान्डेय ने टेम्पो सहित चालक को गिरफ्तार किया.