जिले में सबसे अधिक पदक व मेडल जीतने वाले महुली चकहन की छात्राओं को किया गया सम्मानित

जिले में सबसे अधिक पदक व मेडल जीतने वाले महुली चकहन की छात्राओं को किया गया सम्मानित

जिले में सबसे अधिक पदक व मेडल जीतने वाले महुली चकहन की छात्राओं को किया गया सम्मानित

इसुआपुर: जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अव्वल व सबसे अधिक पदक पाने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुली चकहन के प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में विजेताओं के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने खेल में अपने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ गिरी व अन्य शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा उनका आभार व्यक्त किया।

मालूम हो कि जिला मुख्यालय छपरा में मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित 15 विधाओं में शामिल प्रतिभागियों को छपरा खेल भवन में पुरस्कृत किया गया था। जिसमें बच्चियों के आत्मरक्षार्थ वूशु प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर विद्यालय की छात्रा रिया पांडेय तथा खुशबू कुमारी को स्वर्ण पदक वहीं अंशिका श्रीवास्तव, पलक कुमारी तथा एमन सज्जाद को सिल्वर मेडल तथा स्वीटी कुमारी व रियांशी कुमारी को कांस्य मेडल से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है।

इन सभी बच्चियों द्वारा खेल के क्षेत्र में जिले में विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों में काफी खुशी थी। इस मौके पर अभिभावक मुकेश कुमार सिंह, विजय शंकर शर्मा, सुनील कुमार यादव, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा, सुभाष कुमार, जयप्रकाश राय, तनवीर अंसारी व अन्य शिक्षकों ने भी विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें