Chhapra: सारण के बनियापुर स्तिथ ग्राम हरखपुरा में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। ये निःशुल्क नेत्र शिविर डॉ सुमित कुमार, मृदुला आई क्लिनिक, छपरा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गाँव के लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया।
इस दौरान 200 लोगों से अधिक का परीक्षण किया गया और साथ ही निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आदि की सुविधा दी गई। वही, ऑपरेशन योग्य मरीजों को भी चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए बताया गया।
डॉ सुमित कुमार ने बताया कि, जरूरतमंद लोगों के लिए ये निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया है और सारण के विभिन्न पंचायत में ये आगे भी करवाया जाएगा। उन्होंने ने बताया की आँखो को लोग हमेशा नज़र अन्दाज़ करते है जिसके कारण रोशनी कम हो जाती है और बढ़ते उम्र के साथ परेशानी बढ़ जाती है।
मुफ़्त शिविर आयोजन के निवेदक दिनेश कुमार सिंह और अधिवक्तारौशन के साथ रामसुरेश, गाजी और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।






