पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने चलाया जन संपर्क अभियान

पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने चलाया जन संपर्क अभियान

Manjhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें