पानापुर: थाना क्षेत्र के फकुली नहर पुल के समीप स्थित बाजार में बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में चार दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गयी. जिन दुकानों को आग से नुकसान हुआ है उनमे पानापुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद की किराना एव पान दुकान, फकुली गांव निवासी अमरनाथ राय की गुमटीनुमा पान दुकान एवं बकवा गांव निवासी विश्वनाथ राय की साईकिल दुकान शामिल है.
अगलगी की इस घटना में लाखो रूपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक पहुचती तबतक चारो दुकान जलकर खाक हो चुके थे. आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				