Bheldi: शार्ट सर्किट से आग लगने से दो सगे भाइयों को घर जलकर राख हो गया. घटना अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत के लहेरछपरा गांव की है. इस अगलगी की इस घटना में 40 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के मदारपुर लहेरछपरा गांव में धर्मेन्द्र सहनी के घर में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई. उसके बाद मनोज सहनी का घर भी चपेट में आ गया. अत्यधिक नुकसान धर्मेन्द्र सहनी के घर में हुआ.
यहां इंदिरा आवास के 40 हजार रुपये, जेवर, कपड़े, खाद्यान्न सामग्री, मोबाइल समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें मनोज सहनी के घर में पकड़ ली. जिसके बाद उनके घर में भी कई सामान जलकर खाक हो गये. आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.