Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव मैं शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बाप बेेेटे की जलकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब दुकान बंद करके बाप बेटा दुकान में ही सो रहे थे. सोने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दोनों बाप बेटे को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी जलकर मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक 50 वर्षीय इमरान और 25 वर्षीय नौशाद बताया जाता है. घटना के बाद घर में चीत्कार मच गई है.
<amp-auto-ads type="adsense"
data-ad-client="ca-pub-1284947318120571">
</amp-auto-ads>