तरैया: थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में वोट मांगने के विवाद में हुई मारपीट में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में रौशन सहनी ने गांव के ही जयलाल सहनी, विनोद सहनी व विवेक सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 10 जुलाई को महादलित बस्ती से अपनी मां के लिए वोट मांग कर आ रहा था कि उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिए. ईधर नारायणपुर गांव में भूमि विवाद के मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए. घायल लालबाबू सिंह व रौशन कुमार सिंह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. घायल ने स्थानीय थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.
सारण: वोट मांगने को लेकर मारपीट
2021-07-18