छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव में सुबह सात बजे से ही दिव्यांगों, युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटरों में उत्साह देखा गया. वार्ड नंबर 29 में बूथ संख्या 3 पर नसीम परवेज ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करके कहा कि अपने वार्ड के विकास के लिए वोट किया. मेरा जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो समस्याओं को समझे और निदान कराये. वहीँ वार्ड चार में पहली बार वोट करने पहुंची अंजलि उमस भरी धूप में कतार में घंटों खड़े रहकर मतदान किया.
युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. युवा अपना वोट करने तो पहुंचे ही साथ में घर के बुजुर्गों को भी बूथ पर लाते दिखे. एक मात्र बने आदर्श बूथ पर पोते ने दादी शकीला देवी को बूथ तक गोद में लाकर मत दिलवाया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				