गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा पुर्वी गाँव के दलित बस्ती मे बाँस के सहारे बिजली पहुँचाई जा रही है. प्रतिदिन बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है.
कुछ दिनों पुर्व वाहन के ठोकर से पोल टुट कर गिर गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी लेकिन कोई व्यवस्था नही होते देख ग्रामीणों ने बाँस गाड़ कर तार को उपर उठा दिया. लेकिन तार की उचाई कम होने से हमेशा खतरे का अंदेशा बना हुआ है. जो कभी भी किसी के साथ हो सकता है.
वही इस संबंध मे जेई का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही पोल गाड़कर व्यवस्था ठीक करा दी जाएगी.






